PF Passbook Kya Hota Hay Or Kaise Download Kare ? पी एफ पासबुक क्या होता है और कैसे डाउनलोड करे ?

पी एफ  पासबुक क्या होता है ? 

किसी भी संस्थान में कोई कर्मचारी कार्यरत है और वह कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन से जुड़ा हुआ तो , संस्थान के द्वारा  हर माह सदस्य का  पी एफ अंशदान (Contibution) जमा किया जाता  है  उसी की जानकारी PF पासबुक में एकत्रित होकर हर माह  की अंशदान (Contibution) जमा हो रहा है PF  पासबुक द्वारा जान सकते है। उदाहरण के लिए जैसे बैंक का पासबुक होता उसी प्रकार का पासबुक भी होता है  PF पासबुक में कर्मचारी के वेतन का 12% कर्मचारी शेयर  और नियोक्ता शेयर  का 3.67%  एवं पेंशन शेयर 7.33% को दर्शाया होता है और उसी में निकाशी की जानकारी दी होती है।

        अभी - अभी कुछ समय पहले EPFO द्वारा नए प्रकार का पासबुक EPFO Protal में जोड़ा गया है जिससे कर्मचारी का वेतन भी दिखाई देने लगा है, जिससे कर्मचारी को और भी आसानी से PF अंशदान सही तरह डाला जा रहा है नही पता किया जा  है। 

 कर्मचारी शेयर ( Employess Share 12%)

कर्मचारी के वेतन से कटे जाने वाला यह 12% Emplyess शेयर होता है जोकि Advance Claim करने के लिए  इसी राशि होती को देख कर Claim किया जाता है 

नियोक्ता शेयर (Employer Share 3.67%)

यह शेयर नियोक्ता  के द्वारा डाला जाता है जोकि 3.67% होता है यह दिखाई जरूर देता है  पर इस  शेयर का  Advance Claim नहीं कर सकते , केवल Covid -19 Advance Claim को छोड़ कर।  ,Emplyess Share और Employer Share मिला कर ही Full Claim -19  बनता है। 

पेंशन (Pension 7.33% )

यह शेयर सरकार द्वारा डाला जाता है जोकि 7.33% होता है यह राशि हर कंपनी में ही दिखाई देगी, कंपनी बदलने पर ट्रांसफर करते है जिससे Employess Share और Employer Share की राशि  Claim Stauts में दिखाई देती है जिससे की कर्मचारी यह सोचता है की में मेरा Pension Share Transfer नहीं हुआ है जबकि वह Transfer हो गया होता है पर वर्तमान कंपनी में जुड़ा हुआ दिखाई नहीं देता।  Pension Share कर्मचारी के Service बदलने पर  ट्रांसफर किया जाता है यह राशि ट्रांसफर होकर वर्तमान कंपनी  में एकत्रित होते  जाता है जब कर्मचारी काम छोड़ेगा उस समय Final Withdrawal करते हुए Pension Claim - 10C  का दावा करने पर पूरी Service Pension  का भुगतान कर कर दिया जाता है। 


PF Passbook Download कैसे करे 

PF Passbook  डाउनलोड करने के लिए लिंक  में क्लिक करे 

ऊपर लिंक में क्लिक करने पर आप EPFO के Claim Status & Passbook Portal में पहुंच jayenge जहा आप को पहले -


  • अपना Uan No  और पासवर्ड डालना है फिर कैप्चा डाले और log in करे। 

  • Member Id में क्लिक कर अपनी कंपनी Select करे।  

  • फिर 3 ऑप्शन आएगा जो नीचे दिया गया है 

View Passbook [ New -Yearly ]

यह पासबुक EPFO द्वारा अभी अभी जारी किया गया, जिससे बहुत  आसानी से पासबुक को समझा जा सकता है। 
इस पासबुक में क्लिक करने पर नीचे फोटो में दिखाया गया है जिसमे पहले 
01 )  Wage Month - कौन से माह  और साल का है  यहाँ किया होता है। 
02 )  Particulars - इसमें जिस माह का उससे एक माह आगे दिया रहता है और क्या पैसे  यहाँ जुड़ रहे है  दिया  हुआ होता है। 
03)  Date of  Credit - किस तारीख को पासबुक मे Constribution डाला गया है यहाँ दिया होया है। 
04)  EPF wages - कर्मचारी के  उस माह का वेतन यहाँ दिया हुआ होता है। 
05)  Deposit - इसमें दो Share दिए हुए है Employess Share और Employer Share जमा होता है इन Share में कितने प्रतिशत जमा होता है ऊपर साइड स्पस्ट  रूप से बताया गया  है। 
06) Withdrawal - Claim करने पर जो राशि Withdrawal होता है वह यहाँ दिया होता है। 
07) Pension - इसमें सरकार द्वारा डाला गया 7.33 % होता है। 




View Claim Status  

इसके बारे में पहले से ही मैंने अपने इस Blog में बता रखा लिंक में क्लिक कर उसे देख सकते है।

View Passbook   [OLD : FULL ]

 यह पासबुक भी लगभग View Passbook [New Year ] की तरह ही है बस इसमें कर्मचारी का वेतन दिखाई नहीं देता है बाकी सब उसी प्रकार है। 


Post a Comment

1 Comments