PF Form-19,10C Claim kaise kare ( पी एफ 19,10C क्लेम कैसे करे )
Who to claim - 19 & 10C Online Submit Process (फाइनल क्लेम कैसे करे)
क्लेम करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
Step 1 - पहले आप ऊपर दिए हुए लिंक में क्लिक करे फिर आप मेंबर होम में पहुंच जायेंगे, उसके बाद जिस व्यक्ति का क्लेम करना है उसका यूजर id और password होने चाहिए। फिर फोटो देख सकते है आप दो डिब्बे दिए हुए है जिसमे पहले ऊपर में UAN No और नीचे में password को डालना है फिर नीचे दिए हुए कैप्चा को सही तरह से डालने के बाद Sing In बटन में क्लिक करना है। आपको कुछ इस प्रकार का enterpage दिखाई देगा।
Step 2 - फिर अपने आधार ,बैंक , पैन सभी KYC वेरीफाई है या नहीं ले अगर नहीं है तो पहले क KYC वेरीफाई करा ले फिर ऊपर साइड Manage के बगल में View में क्लिक करे, इसमें आपको Service History में जाना है यहाँ दिखेगा की आने कंपनी में कब से काम चालू DOJ किया था, और काम कंपनी में काम बंद DOE किया है यहाँ पर भी DOJ ,DOE और Father Name अच्छी तरह से देख ले की अगर DOJ , DOE या Father Name गलत होने पर Joint Declaretion Form को भर ले और अपने नियोक्ता से सील और साइन करा ले फिर जो कम्पनी में काम कर रहे हो उसके एपफओ ऑफिस में जमा कर दे, लगभग एक हप्ता /दस दिनों के अंदर आपका करेक्शन को सही कर दिया जायेगा, अगर दस दिनों के बाद भी करेक्शन सही नहीं होता तो आप एपफओ के पोर्टल में जाकर शिकायत कर सकते है लिंक दिया है https://epfigms.gov.in/Grievance/GrievanceMaster सब आधार के हिसाब से सही हो जाने पर आप ऊपर साइड Online Services में क्लिक करे नीचे फोटो में दर्शाया गया है।
Yes में क्लिक करने के बाद ये पेज आएगा I want to apply for में क्लिक करने पर Claim -19,10C में Select करे , फिर अपना पता डाले Upload Scaaned copy of passbook में 500 kb से काम का अपने पासबुक का फोटो Choose File में जाकर Uplaod करे।
फिर नीचे टिक करे और Gat Aadhar otp में क्लिक करे उसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर में 6 अंक का otp आएगा , जिसको यहाँ पर डालना है फिर थोड़ी देर लोड लेगा उसके बाद Claim Scsess Full Submitted लिख हुआ आएगा , यहाँ से क्लेम होने के बाद कुछ समय बाद Claim Status में जाकर अपने Claim की स्थिति देख सकते है Claim Status कैसे देख लिंक दिया है https://epfojankari.blogspot.com/2021/07/pf-claim-status-kaise-chek-kare.html
0 Comments