PF UAN No Me Aadhar Link Kaise Kare ?

आधार KYC करने के लिए पहले आपको EPFO Member Portal में जाना फिर यहाँ log in करना है फिर ऊपर साइड Menu बार में Manage पर  क्लिक करे KYC के ऑप्शन में क्लिक करे फिर आधार में फिर अपना 12 अंको का आधार नंबर डाले डाले फिर नीचे टिक के ऑप्शन में टिक करके Save पर क्लिक करे।  फिर आपके आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर पर 6 अंक का  OTP आएगा जिसे डाले फिर थोड़ी देर लोड लेने  बाद KYC Submit हो जायेगा। फिर नीचे KYC Pending for Approval में दिखाई देने लगेगा, जिसे Employer ( नियोक्ता ) से Approval के लिए Employer Protal से Approval कराना होता है। फिर Employer ( नियोक्ता ) द्वारा Approval करने के बाद आपका आधार Currently Active KYC में दिखाई देने लगेगा।

            अगर आपके UAN No में नाम गलत है और आप आधार को Verify कराना चाहते है तो Member Protal  में  Log in करने के बाद Manage में क्लिक करना है फिर Basic Details में क्लिक करना है पहले आधार नंबर डाले फिर अपना जो सही नाम उसे डाले नीचे में  DOB  डाले  फिर नीचे में Gender Select करे  Select Employer में क्लिक करे  आप को जिस  कंपनी से Approval करना उसे Select करे।  फिर नीचे टिक करे में क्लिक कर, फिर Update में क्लिक करने पर थोड़ा लोड लेगा। नीचे फोटो में  दिखाई दे रहा उस प्रकार का फोटो दिखाई देगा। 

Post a Comment

0 Comments