UAN Generate Kaise Kare ? Uan जनरेट कैसे करे ?

UAN Generate Kaise Kare ? Uan जनरेट कैसे करे ?

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/no-auth/uanservice/home?_HDIV_STATE_=6-7-A79E5ED04B24FC02A5AD04C8FF4172A6

Uan No जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए हुए लिंक में क्लिक करना है फिर नीच दिया हुआ कुछ इस प्रकार कर का फोटो दिखी देगा, जिसमे आपको UAN NO से जुड़ा हुआ हो उस मोबाइल नंबर को यहाँ डाले फिर नीचे कैप्चा डेल और Request OTP में क्लिक करे आपके मोबाईल नंबर में opt आया होगा उसको या दर्ज करे फिर आगे आपका नाम , जन्म तिथि दर्ज करे फिर आपका UAN NO Janret हो जायेगा।

 

UAN  नंबर को जनरेट कैसे करे 

  1. सबसे पहले आपको यूएएन मेंबर पोर्टल पर जाना है|

  2. नीचे स्क्रॉल करने पर Important Links में “Know your UAN” ऑप्शन पर क्लिक करें|

  3. अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड को डालकर  Request OTP पर क्लिक करें|

  4. OTP sent successfully का मैसेज बताया जाएगा, यहां OK बटन पर क्लिक कर दें|

  5. मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को Enter OTP की जगह दर्ज करें|

  6. कैप्चा कोड को Enter Captcha Code की जगह दर्ज करें तथा Validate OTP पर क्लिक करें|

  7. OTP Validation Successfull का मैसेज बताया जाएगा|

  8. अपना नाम, जन्म तारीख डालकर आधार, पैन या पीएफ नंबर डालें|

  9. नीचे कैप्चा कोड को दर्ज कर Show My UAN पर क्लिक करें|

  10. इसके बाद एक पॉपअप विंडो में आपके सभी यूएएन नंबर दर्शा दिए जाएंगे l














Post a Comment

0 Comments