PF UAN Forgot Password Kaise kare , पी एफ यूएन नंबर का पासवर्ड कैसे बदले ?
PF UAN No का पासवर्ड रिसेट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
Yes करने पर आपके लिंक मोबाइल नंबर में 4 अंक का OTP जायेगा जिसमे की एक id - 0000 रहेगा और एक password - 0000 जो password वाला OTP हो उसे दर्ज करे नया पासवर्ड बनाने आएगा फिर 2 बार नया वाला पासवर्ड डाले फिर Submit में क्लिक करे Password Successfull change लिखा हुआ आएगा,जिससे आपका पासवर्ड बदल जायेगा।
No तब करे अगर आपके UAN में आधार Verify है तो , आप इस प्रकार से भी पासवर्ड को बदल सकते है, No करने पर नया ऑप्शन आएगा Enter Your Details जिसमे पहले अपना नाम जन्म तिथि और लिंग डालना है फिर verify क्लिक करना है फिर Validate Against में आधार और पैन ऑप्शन दिया होगा अपना आधार नंबर डालें और नीचे आधार में लिंक मोबाइल नंबर डाले, Get OTP में क्लिक करने पर 6 अंक का OTP आएगा उसे नीचे डाले और Verify में क्लिक करे, उसके बाद New Password का ऑप्शन आएगा नया password बनाय confirm password करे और Submit करे आपका password बदल जायेगा।
अगर आप log in करने के बाद password बदलना चाहते है तो ऊपर साइड Account मे क्लिक करने पर CHANGE PASSWORD आएगा उसमे जाकर old password नया password बना सकते है।
0 Comments