PF Advance Claim kaise kare पी एफ एडवांस क्लेम कैसे करे ?

PF Advance Claim kaise kare पी एफ एडवांस क्लेम  कैसे करे ?

पी एफ  एडवांस क्लेम करने  के लिए नीचे दिए लिंक में क्लिक करे 👇

लिंक में क्लिक करने के बाद आप इस  पेज में पहुंच जायेंगे इसमें आपको अपना UAN No और Password डालकर Sign in करना है फिर ये पेज आएगा। ऊपर साइड में Vieaw  में क्लिक करे फिर Service History  में जाकर कौन  सी कम्पनी का क्लेम करना है देख ले फिर अपना KYC   चेक कर ले सभी Document Verify  है या नहीं सब सही होने पर आगे बड़े। 

Online Services - में जाकर CLAIM FORM में क्लिक करे , फिर अपने बैंक अकाउंट नंबर यह डाले  फिर Verify में  क्लिक करे फिर YES/No  का ऑप्शन आएगा YES  करे  फिर Proceed For Online Claim में क्लिक करे फिर  i want to apply for में PF Advance (Form -31 ) Select करे फिर अपनी कम्पनी  Select करे जिसमे Claim करने है फिर Claim पैरा में illness को Select करे ज्यादातर Advance Claim करने  के लिए इसी पैरा का उपयोग किया जाता है या फिर अपने हिसाब से पैरा का चुनाव भी कर सकते है। फिर अपने जिस कंपनी का Claim करना है उस कम्पनी का EPF Passbook में  Employess Share (कर्मचारी शेयर)  में जितनी भी राशि हो उतना डाल सकते है आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है आगे अपना Address (पता) डाले फिर अपने बैंक पासबुक को Upload करे ध्यान दे की  अपलोड 500 kb के अंदर का हो। फिर नीचे टिक करे फिर Get Aadhar OTP में क्लिक करे। फिर आपके  आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर में 6 अंक का OTP  जायेगा उसे यहाँ पर दर्ज करे  OTP दर्ज करने के बाद कुछ समय पेज लोड लेगा फिर नीचे मे  Online Claim  Sucsess Full Submitted  लिख हुआ आएगा।   फिर आपका claim Submit हो जायेगा। Claim का  Status की जानकारी देख ने लिए  क्लिक करे https://epfojankari.blogspot.com/2021/07/pf-claim-status-kaise-chek-kare.html



👉  यह भी जाने - एडवांस क्लेम की पूरी जानकारी 




Post a Comment

0 Comments