PF Advance Claim Puri Jankri, पी एफ एडवांस क्लेम की पूरी जानकारी

PF Advance Claim Puri Jankri  पीएफ एडवांस क्लेम  की पूरी जानकारी 

PF Advance Claim Kaise Kare पी एफ एडवांस क्लेम कैसे करे 

लिंक में क्लिक करने के बाद आप इस  पेज में पहुंच जायेंगे इसमें आपको अपना UAN No और Password डालकर Sign in करना है फिर ये पेज आएगा। ऊपर साइड में Vieaw  में क्लिक करे फिर Service History में जाकर कौन सी कम्पनी का क्लेम करना है देख ले फिर अपना KYC   चेक कर ले सभी Document Verify  है या नहीं सब सही होने पर आगे बड़े। 

Online Services - में जाकर CLAIM FORM में क्लिक करे , फिर अपने बैंक अकाउंट नंबर यह डाले  फिर Verify में  क्लिक करे फिर YES/No  का ऑप्शन आएगा YES  करे  फिर Proceed For Online Claim में क्लिक करे फिर  i want to apply for में PF Advance (Form -31 ) Select करे फिर अपनी कम्पनी  Select करे जिसमे Claim करने है फिर Claim पैरा में illness को Select करे ज्यादातर Advance Claim करने  के लिए इसी पैरा का उपयोग किया जाता है या फिर अपने हिसाब से पैरा का चुनाव भी कर सकते है। फिर अपने जिस कंपनी का Claim करना है उस कम्पनी का EPF Passbook में  Employess Share (कर्मचारी शेयर)  में जितनी भी राशि हो उतना डाल सकते है आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है आगे अपना Address (पता) डाले फिर अपने बैंक पासबुक को Upload करे ध्यान दे की  अपलोड 500 kb के अंदर का हो। फिर नीचे टिक करे फिर Get Aadhar OTP में क्लिक करे। फिर आपके  आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर में 6 अंक का OTP  जायेगा उसे यहाँ पर दर्ज करे  OTP दर्ज करने के बाद कुछ समय पेज लोड लेगा फिर नीचे मे  Online Claim  Sucsess Full Submitted  लिख हुआ आएगा।   फिर आपका claim Submit हो जायेगा। Claim का  Status की जानकारी देख ने लिए  क्लिक करे https://epfojankari.blogspot.com/2021/07/pf-claim-status-kaise-chek-kare.html

PF Advance Claim Kitna Nikal Sakte Hay पी एफ एडवांस क्लेम कितना निकाल सकते है 

PF Claim Status  के View Passbook में जाकर Employess share को देखे  जो भी कर्मचारी शेयर हो उतना राशि एडवांस क्लेम में डाल सकते है PF  Passbook  की अधिक जानकारी के लिए लिंक में क्लिक करे https://epfojankari.blogspot.com/2021/07/pf-claim-status-kaise-chek-kare.html

PF Advance Claim Kitne Din  Me Aata Hay पी एफ एडवांस क्लेम कितने दिन में आता है

PF Advance Claim लगभग 1 हप्ते से 10 दिनों तक आता है ज्यादातर मामलो में अपने स्टेट के पी एफ ऑफिस के ऊपर  निर्भर करता है की ऑफिस में  लोड ज्यादा है या कम , काम का जितना ज्यादा होगा उतना ही क्लेम देरी से Settled किया जायेगा , लोड कम होने पर कभी कभी  2 से 3 दिनों में ही claim को settled कर दिया जाता है अगर अधिक समय होने पर भी क्लेम को सेटल्ड नहीं किया जाय तो आप Grievance भी लगा सकते है 

PF  Advance Claim Kaise Nikale पी एफ एडवांस क्लेम कैसे निकले 

EPFO Portal में जाकर  advance claim  भरा जा सकता है इस प्रकार भरे क्लेम नहीं होगा रिजेक्ट लिंक में क्लिक करने के बाद आप इस  पेज में पहुंच जायेंगे इसमें आपको अपना UAN No और Password डालकर Sign in करना है फिर ये पेज आएगा। ऊपर साइड में Vieaw  में क्लिक करे फिर Service History में जाकर कौन सी कम्पनी का क्लेम करना है देख ले फिर अपना KYC   चेक कर ले सभी Document Verify  है या नहीं सब सही होने पर आगे बड़े। 

Online Services - में जाकर CLAIM FORM में क्लिक करे , फिर अपने बैंक अकाउंट नंबर यह डाले  फिर Verify में  क्लिक करे फिर YES/No  का ऑप्शन आएगा YES  करे  फिर Proceed For Online Claim में क्लिक करे फिर  i want to apply for में PF Advance (Form -31 ) Select करे फिर अपनी कम्पनी  Select करे जिसमे Claim करने है फिर Claim पैरा में illness को Select करे ज्यादातर Advance Claim करने  के लिए इसी पैरा का उपयोग किया जाता है या फिर अपने हिसाब से पैरा का चुनाव भी कर सकते है। फिर अपने जिस कंपनी का Claim करना है उस कम्पनी का EPF Passbook में  Employess Share (कर्मचारी शेयर)  में जितनी भी राशि हो उतना डाल सकते है आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है आगे अपना Address (पता) डाले फिर अपने बैंक पासबुक को Upload करे ध्यान दे की  अपलोड 500 kb के अंदर का हो। फिर नीचे टिक करे फिर Get Aadhar OTP में क्लिक करे। फिर आपके  आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर में 6 अंक का OTP  जायेगा उसे यहाँ पर दर्ज करे  OTP दर्ज करने के बाद कुछ समय पेज लोड लेगा फिर नीचे मे  Online Claim  Sucsess Full Submitted  लिख हुआ आएगा।   फिर आपका claim Submit हो जायेगा। Claim का  Status की जानकारी देख ने लिए  क्लिक करे https://epfojankari.blogspot.com/2021/07/pf-claim-status-kaise-chek-kare.html

PF  Advance Claim Kitni Bar Nikal Sakte Hay पी एफ एडवांस क्लेम कितनी बार सकते है 

PF advance  claim अपने जरुरत  के हिसाब से कई बार किया जा सकता है, PF Claim पैरा के अनुसार से illness पैरा का माह में एक बार ही उपयोग  किया जा सकता है अलग - अलग पैरा लगा कर कई बार claim किया  सकता है, बस आपके PF Employess Share में  राशि होना चाहिए। 

PF advance claim status पी एफ एडवांस क्लेम स्टेटस 

लिंक में क्लिक करे https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login

आप क्लेम स्टेटस पोर्टल में पहुंच जायेंगे उसके बाद जो भी कंपनी का स्टेटस देखना है उसे Select करे फिर View Claim Status में क्लिक करे आपके क्लेम का स्टेटस दिखेगा क्लेम प्रोसेसिंग में होगा तो under process रहेगा, क्लेम पास हो गया हो तो settled दिखेगा, क्लेम निरस्त होने पर Rejected दिखाई देगा।

View  Claim  Status - इसमें आप आपने स्टेटस देख सकते है, किसी भी प्रकार का दावा  किया हुआ दिखाई दे देगा।  उसमे बताया रहेगा की आप कब किस  तारिक़ को क्लेम किये हो settled  हुआ है या Under Process  में है या किसी कारण के फॉर्म को Rajected  कर दिया हो।  ये सब प्रकार की जानकारी आप को क्लेम स्टेटस में  मिल जाएगी।

PF advance claim status  under process पी एफ एडवांस क्लेम स्टेटस अंडर प्रोसेस

 Claim under process का मतलब यह होता है की  आपकी claim की स्थिति prosessing ( कार्य में ) है 


PF advance claim percentage पी एफ एडवांस क्लेम परसेंटेज 

PF Claim पर्सेंटेज आपकी सैलरी का  जो भी 12 % कटता है अर्थात Employess Share जिसको पूरा क्लेम कर सकते है यह 12% ही Advance Claim में निकलता है और जो 12%  होता है वह Employer share  और Pension  रहता  है। 

👉 यह भी जाने - यूएन नंबर का पासवर्ड कैसे  बदले ?

Post a Comment

0 Comments