कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा नया बदलाव
EPFO क्लेम स्टेटस पोर्टल में नया बदलाव किया गया है जिसमे आपको देखने को मिलेगा की बिना ई नामांकन के आप क्लेम स्टेटस और पासबुक चेक नहीं कर पाएंगे , यह अपडेट अभी अभी किया गया है अतः इसलिए ई नामांकन जल्द से जल्द करे ताकि भविष्य में किसी प्रकार का समस्या का सामना करना न करना पड़े। EPFO समय समय पर अपडेट लाता रहता है जिसकी जानकारी रखना कर्मचारी के लिए बहुत आवश्यक है। आप भी अपना ई नामांकन जल्द से जल्द करा ले जिससे आपको क्लेम संबंधी लाभ मिल सके।
ई - नॉमिनेशन के लाभ :-
- अगर किसी कारणवस् सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो ऑनलाइन बिमा एवं पेंशन के लिए क्लेम कर सकते है।
- ऑनलइन क्लेम का जल्द से जल्द निपटान किया जाता है
- तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण आप अपने द्वारा ही क्लेम कर सकते है वो भी घर बैठे
0 Comments