PF Claim Status Kaise Chek Kare ? ऐसे जाने अपना क्लेम स्टेटस कि जानकारी
अपना पी एफ का स्टॅट्स जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे
उसके बाद आपको अपना UAN NO ऊपर वाले डिब्बे में डालना है, नीच वाले डिब्बे में पासवर्ड डालें , फिर लॉग इन करे फिर एक नया पेज आएगा उसमे आपका सभी कंपनी का ई डी दिया रहेगा।
फिर इस प्रकार का पेज आएगा, इसमें आपको दिखेंगा आप जितने भी कंपनी काम कर चुके हो या कर रहे हो। आप जिस भी कंपनी का स्टेटस या पासबुक चेक करना चाहते उसको चुने, उसको बाद आपके पास तीन ऑप्शन आएगाा।
View Claim Status - इसमें आप आपने स्टेटस देख सकते है, किसी भी प्रकार का दावा किया हुआ दिखाई दे देगा। उसमे बताया रहेगा की आप कब किस तारिक़ को क्लेम किये हो settled हुआ है या Under Process में है या किसी कारण के फॉर्म को Rajected कर दिया हो। ये सब प्रकार की जानकारी आप को क्लेम स्टेटस में मिल जाएगी।
View Passbook (OLD FULL ) - में क्लिक करने पर आप अपना पुरे कार्यकाल का पासबुक देख सकते है और इसको pdf में डाऊनलोड भी कर सकते है।
View Passbook ( New Yearly ) - इसमें क्लिक करने पर आप को अपना हर माह का वेतन और कौन से माह का अंशदान कितना गया है इसकी जानकारी आप देख सकते है और साथ ही अपना पासबुक डाऊनलोड भी कर सकते।
0 Comments