Online PF Claim Kaise Kare ? PF क्लेम कैसे करें


 OnlinePF Claim Kaise Kare ? PF क्लेम कैसे करें



   PF क्लेम करने सही तरीका -

  • आधार और Bank Verify  होना चाहिए। 
  •  Membar का नाम एवं जन्मतिथि सही होना चाहिए। 
  • Bank खाता में नाम , पिता का नाम आधार के अनुसार होना चाहिए। 
  • PAN Card यदि है तो उसे भी Verify करा ले। 
  • आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए , OTP के लिए। 
  • Member का Service Deatil में  DOJ और DOE सही होना चाहिए। 
  • Claim करते समय जो  Bank Passbook अपलोड करना होता है वह 500KB से काम हो और  साफ सुथरा हो। 
  • अगर FULL Claim करना हो तो Member E-Passbook में Amount को देख ले। 
  • अगर 50,000 से ज्यादा का Amount जाता है तो Form - 15g भर कर अपलोड कर दे।
  • EPFO का Servar सही चल रहा हो उसी समय पर Claim करे। 

Claim करने के लिए Member Portal में अपना UAN NO और Password डालकर Log In कर ले फिर ऊपर साइड Menu बार में Online Services में क्लिक करे और Claim (Form-31,19,10C &10D ) में क्लिक करे। फिर अपना पूरा Bank Account Number डाले, फिर verify आगे  YES/NO  का ऑप्शन  आएगा YES करे। Process For Online Claim में क्लिक करने पर अगला पेज आएगा जिसमे कौन सा क्लेम करना जैसे Claim - 31,Claim-19,10C आदि , 

Form - 31 ( Advance ) क्लेम करने पर नीचे में Amount Dalna होता है  जोकि Employess share का ही Amount डालना होता है Amount डालने के बाद किस कारण के लिए आप PF निकलना चाहते है वह डालना है ज्यादातर Advacnce Claim में  illness का पैरा लगाया जाता है फिर अपना Address (पता ) डाले, नीचे अपना बैंक पासबुक अपलोड करे फिर टिक पर क्लिक करे और Get Otp में क्लिक करे, आपके आधार से ;जुड़ा मोबाइल नंबर में 6 अंक का OTP  आएगा उसे यहाँ डाले फिर थोड़ी देर लोड लेने के बाद Claim Successful Submitted लिख हुआ आएगा, Claim सही तरीके से डला गया है , कुछ दिनों बाद Claim Settled हो जाता है। 

वही Form - 19,10C (Full) क्लेम ;Select  करने पर  पूरा पैसा 50,000  से ज्यादा जाए तो Form -15G भरकर अपलोड करे। उसके बाद Address (पता) डाले फिर पासबुक अपलोड कर नीचे टिक करे और Get OTP Aadhar में क्लिक, आधार मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे दर्ज करे,  OTP दर्ज करने के बाद लोड लेगा फिर Claim Successful Submitted लिखा  आएगा। 

भरे हुए CLAIM कीस्थिति जानने के लिए  इस लिंक में क्लिक करे https://epfojankari.blogspot.com/2021/07/pf-claim-status-kaise-chek-kare.html

CLAIM  करते समय ऊपर दिए गए निर्देशानुसार सब सही होने पर क्लेम करना चाहिए, जिससे की  Claim  Reject न हो सके, Claim की अधिक जानकारी के लिए नीचे link  दिया गया है  


Post a Comment

0 Comments