UAN KYA HY यूएन नंबर क्या है, और क्यों चालू किया गया ?

 PF UAN KYA HY यूएन  नंबर क्या है, और क्यों चालू किया गया ?

Prabhat Aditya

यूएन  नंबर क्या है  - EPFO से जुड़े हुए सभी लोगो पता होगा की  Employees  Provident  Fund Organaigetion के द्वारा सन 2014 से सभी EPFO Office  द्वारा सभी लोगो को UAN  गया।  इस UAN का शुभारं हमारे प्रधान मंत्री श्री  नरेंद्र मोदी जी किया था। 



UAN  No  Kya  Hy ( यूएन  नंबर क्या है )    
UAN का अर्थ  है UNIVARSAL ACCOUNT NUMBER ( यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ) सन 2013 के बाद EPFO से जुड़े सभी धारकों के लिए UAN  NO  जारी किया गया, क्योकि कर्मचारी  अपनी सेवा विवरण आसानी से देख सके। सभी प्रकार से संस्थानो में काम  किये होते जिसका अलग - अलग PF देते, इससे यह सुविधा होगी की सभी सेवाओं का एवं वर्तमान का  खाता संख्या एक ही UAN  NO में आसानी से दिखाई देगा।

यूएन नंबर आने  से यह सुविधाएँ  मिले

  1. अपने PF  की जानकारी स्वयं प्राप्त कर कर सकते है, किसी दूसरे के  ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  2. नियोक्ता द्वारा समय पर अंशदान जमा किया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
  3. UAN  NO  में अपना मोबाइल नंबर जुड़े हुए होने से सभी जानकारी मेसेज द्वारा प्राप्त होती रहती है।
  4. अपना मोबाइल नंबर बदलना हो या KYC करने हो अपने दवारा ही कर सकते है।
  5. PF  पासबुक  को डाऊनलोड कर हर माह का विवरण देख सकते है।
  6. सरकार दवारा समय समय पर नई सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
  7. ऑनलाइन द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ ले सकते है।
  8. घर बैठे अपने ऑनलाइन के माध्यम से PF निकल सकते है।
  9. अपना UAN कार्ड भी डाऊनलोड कर सकते है।
  10. अपना PF बैलेंस स्वयं जब चाहे जान सकते है I



Post a Comment

0 Comments