UAN Portal me Mobile Number Kaise Change Kare ? UAN पोर्टल में मोबाइल नंबर कैसे बदले ?

UAN Portal me Mobile Number Kaise Change Kare ? UAN पोर्टल में मोबाइल नंबर कैसे बदले ?  

link - https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

ऊपर लिंक में क्लिक करे UAN पोर्टल में पहुंच जायेंगे फिर अपना UAN No और Password डाले फिर log in करे ,log  in होने के बाद में ऊपर साइड menu बार में Manage में क्लिक करने पर 5 ऑप्शन आएगा जिसमे आपको Contect Details में क्लिक करना है फिर Change mobile no. में टिक करे फिर जो  नया मोबाइल नंबर डालना उसे डाले फिर दोबार मोबाइल नंबर डाले और Get Authorization Pin में क्लिक करे आपके मोबाइल नंबर में 4 अंक का otp गया होगा उसको डाले फिर  मोबाइल नंबर बदल जायेगा। 

E-mail कैसे जोड़े ? 

यही पर आप अपना E-mail भी जोड़ सकते  है या बदल भी सकते है E-mail को जोड़ने के लिए टिक लगाकर आपका जो भी e-mail है उसको डाले फिर दोबारा डाले आपके e-mail में एक otp जायेगा जिसको आप  डाले  आपका e-mail UAN में जुड़ जायेगा। 

यह भी जाने - PF Death Claim  Kaise Claim Karte Hy ? EDLI or Form - 10D kya hay ?



Post a Comment

0 Comments