EPFO ट्रांसफर क्लेम करने में नहीं समस्या आ रही है, पहले ट्रांसफर क्लेम डालने पर UAN NO से जुड़ा कोई भी मोबाइल नंबर में OTP आ जाता था परन्तु अभी EPFO पोर्टल में ट्रांसफर करने पर आपके आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर पर ही OTP जायेगा , इसलिए आप अपने UAN NO में आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर हो ही लिंक करे ताकि आप को किसी भी तरह के CLAIM करने में आसानी हो।
कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन द्वारा ये अपडेट सभी मेंबर के UAN NO में आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर को लिंक करने हेतु किया गया है , अभी भी बहुत सरे लोगो का आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने पर वो अपना PF नहीं निकाल पा रहे थे वे अब अपना PF निकाशी कर सकेंगे। इस अपडेट का असर Member Passbook Portel में भी हुआ है , जिन लोग UAN NO में आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा वो अपना पासबुक और क्लेम स्टेटस की जानकारी नहीं ले सकेंगे।
Member Passbook New अपडेट की जानकारी के लिए लिंक में क्लिक करे 👇
0 Comments