EPFO SCHEME CERTIFICATE (FORM -10C)


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा स्कीम  सर्टिफिकेट (फॉर्म -10c ) भरने का मौका


EPFO द्वारा मेंबर पोर्टल में बहुत बड़ा अपडेट किया गया है जोकि पेंशन मिलने वाले मेंबर्स के लिए अच्छी खबर है, जिन लोगो की सर्विस 10 साल से अधिक हो  और  60 साल की उम्र से अधिक हो गई हो वे सभी मेंबर्स स्कीम सर्टिफिकेट (फॉर्म - 10 C ) के लिए आवेदन कर सकते है पहले ऑफ लाइन फॉर्म के माध्यम से स्कीम सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाता था परन्तु अभी के समय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से कर्मचारी बिना किसी समस्या के घर बैढे प्राप्त कर सकते है और आप को भविष्य निधि कार्यालय भी नहीं जाना पड़ेगा।  बस आप अपने UAN NO को नीचे दिए हुए बिन्दुओ के आधार पर होना चाहिए -

  • Member का UAN NO आधार वेरीफाई होना चाहिए। 
  • Member का  UAN NO में बैंक खाता लिंक होना चाहिए। 
  • Member Profile में Member की पूरी जानकारी भरी होनी चाहिए। 
  • Member के आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 
  • Member के आधार  जो मोबाइल नंबर लिंक हो वह UAN NO में भी लिंक होना चाहिए। 
  • Member का E - Nomination भरा हुआ होना चाहिए। 
  • किसी भी प्रकार की KYC व Bank की समस्या Claim करते समय नहीं होनी चाहिए। 

फिर आपको Member Protal  में Claim डालने का प्रोसेस करना है और क्लेम करते समय क्लेम का  चुनाव करते समय SCHEME सर्टिफीकेट (FORM - 10C ) का चुनाव करे। फिर पता और बैंक की जानकारी डाले और क्लेम सब्मिट करे। 

    

        इस प्रकार आप स्कीम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आप का आवेदन भविष्य निधि कार्यालय द्वारा पास कर दिया जाता है तो आपको कोरियर के द्वारा आप के आधार वाले पते पर स्कीम सर्टिफिकेट भेजा जायेगा। 

  
             

Post a Comment

0 Comments