Member KYC Update
कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन द्वारा एक बार फिर मेंबर पोर्टल में बदलाव किया गया है मेंबर पोर्टल के KYC में नया बदलाव किया गया है जिन कर्मचारियों का आधार पोर्टल में वेरीफाई है उन लोगो अब KYC के ऑप्शन आधार का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा , बैंक,पैन ,पासपोर्ट का ऑप्शन ही जायेगा और उन कर्मचारियों का जिनका आधार अभी तक वेरीफाई नहीं हुआ है उनको KYC में मात्रा आधार का ऑप्शन जायेगा। आधार सही होने ही बैंक ,पैन,पासपोर्ट वाला ऑप्शन आएगा।
Employer Portal Bank KYC Update
EPFO द्वारा अभी अभी Employer Portal में बैंक से समन्धित अपडेट किया गया है जिसमे नियोक्ता द्वारा अब कर्मचारी का बैंक KYC का ऑप्शन को हटा दिया गया है यह इसलिए हटाया गया ताकि Employer द्वारा कर्मचारी बैंक KYC के असुविधा का सामना करना पड़ता था कई Employer जान बुझ कर कर्मचारी का बैंक KYC डाल कर छोड़ देते थे और नहीं ही Approval करते थे और नहीं ही Reject करते थे जिससे कर्मचारी को Claim करने में असुविधा का सामना पड़ता था जोकि अब Employer द्वारा बैंक KYC नहीं डाल सकेगा जिससे कमचारियों को Claim करने में बैंक समस्या का सामना नहीं पड़ेगा।
EPFO द्वारा लगातार कुछ समय मे नए नए अपडेट लाया जा रहा है जिससे Claim करने सर्वर की समस्या आ रही है जोकि अभी बहुत सारे लोगो इसका सामना करना पढ़ा है जिससे बहुत लोगो के Claim Reject हुआ है EPFO द्वारा कोई कोई कर्मचारियों के लिए लाभकारी होता है कोई कोई अपडेट समस्या भी बन जाता है आशा करते भविष्य में EPFOकी सेवा बेहतर होगी।
0 Comments