EPFO MEMBER PORTAL AADHAR BIG UPDATE


EPFO की आधार से जुड़ी अब तक की सबसे बढ़ी अपडेट 

कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन द्वारा  मेंबर पोर्टल में आधार से जुड़ा बहुत बढ़ा Update किया गया है , जिससे जिन मेंबर्स के  UAN NO  आधार से लिंक अभी तक नहीं  हुआ है उन सभी लोगो  को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा और इसका सुधार कैसे करना है वह भी स्पस्ट रूप से EPFO द्वारा नहीं बताया गया। जिन लोग UAN  NO आधार वेरीफाई नहीं वह अभी मेंबर पोर्टल और पासबुक पोर्टल में लोग इन नहीं कर सकेंगे। यह अभी तक की आधार से जुडी सबसे बढ़ी Update देखने में आ रही है जिससे मेंबर अपने मेंबर पोर्टल में लोग Log In नहीं कर सकेगा। 

 Employer Portal Member Aadhar  Notification 

Employer Portal में इसका नया Update का समाधान बताया गया ऐसा EPFO द्वारा Notiofication द्वारा बताया जा रह रहा है  सब UAN NO में आधार से लिंक करने के लिए नय नय Update को लाया जा रहा परन्तु इससे कर्मचारियों को बहुत समस्या का सामना करना पढ़ रहा है जोकि EPFO  को ध्यान देना चाहिए। EPFO को स्पस्ट रुप से बताना चाहिए की आगे क्या करना होगा , Employer Portal के नोट में यह बताया गया है की जिन मेंबर्स का आधार वेरीफाई नहीं है उन लोगो को नया आधार दिया और पुराने UAN No का ट्रांसफर नय वाले UAN No किया जाय, परन्तु पुराने UAN NO में  आधार verify  न हो तो ट्रांसफर कैसे हो पायेगा। एक  Uan No से दूसरे Uan No में स्थान्तरित करने किये दोनों UAN No Aadhar Verify होना आवश्यक है। ईपीएल Employer Portl में Notiofication PDF दिया गया  नीचे लिंक में क्लिक कर देख सकते है।  

https://bit.ly/3iqwsek

    इस प्रकार पहले की तरह ही अब फिर Employer पर निर्भर होना पढ़ेगा क्योकि अगर आपका आधार और पोर्टल में नाम, जन्म तिथि, लिंग सामान है Employer से संपर्क करने पर Employer द्वारा  आधार KYC होगा. और अगर किसी प्रकार की अंतर होने पर Joint Diclaretion Form भर कर सदस्य ( Employess ) एवं  नियोक्ता ( Employer ) साइन कर EPFO ऑफिस में जमा करना होगा तब जाकर आपका UAN आधार से लिंक किया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments