Stop Auto Initiated Claim Case
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से एक और नया अपडेट किया गया है इसी कारण अभी कुछ दिनों में EPFO का सर्वर डाउन चल रहा था जोकि इस अपडेट की वजह से हो सकता है क्योकि जब कभी सर्वर डाउन हो EPFO द्वारा कुछ न कुछ प्रकार का अपडेट किया जाता है इसी प्रकार अभी Auto Transfer Claim का प्रोसेस फिर से चालू किया गया है, पहले भी Auto Transfer Claim का प्रोसेस चल रहा था जोकि सही से काम नहीं कर रहा रहा। अभी के द्वारा किया हुआ अपडेट के अनुसार पुराने सभी कम्पनी को वर्तमान संसथान में ट्रांसफर करने को बढ़ावा दिया जा है ताकि आने वाले समय में सभी EPFO कर्मचारी को पेंशन का लाभ मिल सके और किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
Service Transfer करने पर पेंशन एक जगह एकत्र होते जाता है जिससे 10 साल लगातार सर्विस होने पर पेंशन के लिए एलिजिबल हो जाता है।
0 Comments