EPFO AADHAR MAINTENANCE

EPFO Maintenance

PF पोर्टल पर अभी अभी आधार में कुछ परिवर्तन किया जा रहा है जिसकी वजह से एपफओ Member पोर्टल में Claim करते समय OTP डालने के बाद भी बहुत समय तक लोड लेता रहता है जिसके कारण Claim Submit नही हो पाता। फिर से resend OTP में क्लिक करने पर OTP मेंबर के मोबाइल में जाता जरूर है पर OTP दर्ज करने पर Invelid बता दिया जाता है। अगर आप के साथ Claim करते समय ये  समस्या आ रही हो तो कुछ समय रुक जाए फिर Claim करे बार बार प्रयास करने पर आधार OTP मोबाइल में जल्दी से नहीं आता जिस कारण समय अधिक होता है और  Claim नहीं हो पाता। 

किस समय CLAIM करना अच्छा होता है ?

रात के समय Claim करना सबसे अच्छा होता है क्योकि रात में ज्यादातर लोग Claim नहीं करते जिस कारण सर्वर पर काम लोड होने से आसानी सभी प्रकार के Claim हो या अन्य को काम सभी कार्य तुरंत हो जाता है। EPFO मेंटेनेंस का भी असर रात में नहीं रहता है रात के समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है  इस समय पर  Claim करना अच्छा होता है। 

EPFO द्वारा समय समय पर Maintenance चलते ही रहते जिससे PF मेंबर्स को Claim करने में समस्या आती है यह Maintenance सर्वर को सही तरीके से चलने के लिए समय समय पर किया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments